चण्डीगढ़. पठानकोट आतंकी हमले में मारे गए आतंकवादियों के पास से 6-6 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने दो मंजिला बिल्डिंग को टैंक से उड़ाकर गिरा दिया है.
यहीं से आतंकवादियों के पास मौजूद रहे भारी मात्रा में गोला बारुद और हथियार बरामद किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार हर आतंकवादी के पास 15-दिनों का रसद मौजूद थी.
बता दें कि आतंकियों ने दो जनवरी के दिन पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. पठानकोट एयरबेस, सैन्य सुविधाओं वाला बड़ा बेस है, जिससे रूस में निर्मित मिग-21 फाइटर जेट और एमआई-35 अटैक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं.