राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लागू किए गए ऑड-ईवन फॉर्मूले का आज तीसरा दिन है. दिल्ली की सड़कों पर आज सिर्फ़ ईवन नंबर की गाड़ियों को चलने की इजाज़त है.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लागू किए गए ऑड-ईवन फॉर्मूले का आज तीसरा दिन है. दिल्ली की सड़कों पर आज सिर्फ़ ईवन नंबर की गाड़ियों को चलने की इजाज़त है.
दरअसल सोमवार को सभी दफ़्तर खुलेंगे और हफ़्ते के शुरुआती दिनों में सड़कों पर ट्रैफ़िक भी ज़्यादा होता है. इसलिए आज इस योजना की अग्नि परीक्षा है.
तीसरे दिन को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्होंने इससे निपटने के लिए सारी तैयारियां की हैं. परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि नियम का सही तरीके से पालन हो सके, इसके लिए सोमवार को ज़्यादा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. यही नहीं डीटीसी बसों के फेरों को भी बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जाम लगने की स्थिति में स्पेशल बसों का भी इंतज़ाम किया गया है. इसके अलावा मेट्रो के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे. गोपाल राय का कहना है कि मेट्रो से आम तौर पर एक दिन में 26 लाख लोग सफर करते हैं जो बढ़कर सोमवार को 32 लाख के आसपास हो सकते हैं.
ऑड-ईवन फॉर्मूला अब तक दो दिन 1 और 2 जनवरी को लागू हुआ, जिसमें 567 लोगों के नियम न मानने पर चालान किए जा चुके हैं.