Advertisement

#Pathankot: तीसरे दिन भी जारी है गोलीबारी, 1 आतंकी जिंदा

पठानकोट एयरबेस पर हमले के तीसरे दिन भी गोलीबारी जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने अड्डे में छिपे दो आतंकवादियों में से एक को मार गिराया है. इस हमले में आतंकियों से मुठभेड़ में अबतक सात जवान शहीद हो गए हैं

Advertisement
  • January 4, 2016 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पठानकोट. पठानकोट एयरबेस पर हमले के तीसरे दिन भी गोलीबारी जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने अड्डे में छिपे दो आतंकवादियों में से एक को मार गिराया है.

इस हमले में आतंकियों से मुठभेड़ में अबतक सात जवान शहीद हो गए हैं. दिल्ली में रक्षा सूत्रों ने जानकारी दी है कि रविवार को दूसरे दिन देर रात आतंकवादी मारा गया था. करीब 48 घंटो से जारी मुठभेड़ में एक अन्या आतंकी के घायल होने की खबर है. इससे पहले शनिवार को हुए इस हमले में चार आतंकवादी मार गिराए गए थे.

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के एओसी जेएस धमून ने बताया कि एयरबेस पर ऑपरेशन अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रातभर जारी रहा था. हालांकि धमून ने यह बताने से इनकार कर दिया कि अंदर कितने आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

इस बीच, एनआईए आईजी एसके सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम भी जांच के लिए एयरबेस पहुंच गई. हमले में अब तक 11 शहीद हो चुके हैं. जबकि 16 घायल हैं. शहीदों में एनएसजी अफसर के अलावा डिफेंस सर्विस कोर के 6, एयरफोर्स और गरुड़ के दो-दो जवान शामिल हैं.

 

Tags

Advertisement