सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तगड़े झटकों से पूरा पूर्वोत्तर भारत दहल गया है. भूकंप से मणिपुर में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
नई दिल्ली. सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तगड़े झटकों से पूरा पूर्वोत्तर भारत दहल गया है. भूकंप से मणिपुर में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर मणिपुर के तेमग्लांग जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 रही. इंफाल में भूकंप की वजह से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए.
मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र इंफाल से करीब 33 किलोमीटर दूर था. भूकंप का केंद्र जमीन के 17 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है. भूंकप का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्य असम, मिजोरम, मणीपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश पर पड़ा है.
मौसम विभाग के मुताबिक मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए हैं. पश्चिम बंगाल में भी भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूकंप के बाद ट्वीट करके बताया कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. राजनाथ सिंह इस समय असम में हैं. इसके बाद किए गए ट्वीट में उन्होंने बताया कि NDRF की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं.
NDRF team has been instructed to move from Guwahati to the areas affected by the earthquake.
— PMO India (@PMOIndia) January 4, 2016
Spoke to Rajnath ji, who is in Assam, on the situation arising due to the earthquake & asked him to oversee the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2016
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से भी भूकंप के बाद बात की है.
Had a telephone conversation with Assam CM Shri Tarun Gogoi on the earthquake in the state & the region.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2016
वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारण सिलीगुड़ी में मौजूद हैं और भूकंप के झटकों के बाद उन्होंने ट्वीट करके उम्मीद जताई की सब कुछ ठीक होगा.
Felt my room shake, in Siliguri government guest house! Hope everyone is ok. #tremor.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 3, 2016