पठानकोट आतंकी हमले की जानकारी देने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि आज शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. पठानकोट एयरबेस में अभी भी दो आंतकियों के छुपे होने की खबर है. एयरबेस से सुबह धमाके और फायरिंग होने की आवाज सुनाई दे रही हैं.
नई दिल्ली. पठानकोट आतंकी हमले की जानकारी देने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि आज शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
पठानकोट एयरबेस में अभी भी दो आंतकियों के छुपे होने की खबर है. एयरबेस से सुबह धमाके और फायरिंग होने की आवाज सुनाई दे रही हैं, वहीं सुरक्षाबलों की लगातार आतंकियों से मुठभेड़ जारी है.
डीआईजी (बॉर्डर) कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पठानकोट एयरफोर्स के एयरबेस में दो और आतंकवादी छुपे हो सकते हैं. उनको मार गिराने के लिए ऑपरेशन जारी है. सुबह सुरक्षा कर्मी एक बम को डिफ्यूज कर रहे थे, इस दौरान लेफि्टनेंट कर्नल निरंजन कुमार शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए थे.