#OddEven चालान: पहले दिन 174, दूसरे दिन 229

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑड-ईवन ट्रायल के दूसरे दिन 229 चालान काटे हैं. ऑड-ईवन अभियान के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ऑड तारीख पर ऑड और ईवन तारीख पर ईवन नंबर से खत्म होने वाली चार पहिया गाड़ियों को चलने की इजाजत दी गई है.

Advertisement
#OddEven चालान: पहले दिन 174, दूसरे दिन 229

Admin

  • January 2, 2016 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑड-ईवन ट्रायल के दूसरे दिन 229 चालान काटे हैं. ऑड-ईवन अभियान के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ऑड तारीख पर ऑड और ईवन तारीख पर ईवन नंबर से खत्म होने वाली चार पहिया गाड़ियों को चलने की इजाजत दी गई है. 
 
अभियान के दौरान ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने पर 2000 रुपए के जुर्माना का प्रावधान है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑड-ईवन अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक स्कीम का उल्लंघन करने वाले कुल 138 वाहनों के चालान काटे थे. पहले दिन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी 36 चालान काटे थे.

Tags

Advertisement