नई दिल्ली. सरकार ने फिर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. पेट्रोल पर 37 पैसे/लीटर और डीजल पर 2 रूपए/लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. सरकार के इस फैसले से बिना ब्रांड वाली पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 7.06 रुपए बढ़कर अब 7.43 रुपए प्रति लीटर हो गई. यह आज से ही लागू हो गई हैं.
बता दें कि नए साल के दौरान पेट्रोल की कीमतों पर 63 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है वहीं डीजल 1 रुपये 6 पैसे सस्ता हुआ है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक्साइज ड्यूटी की ये तीसरी बढ़त है. इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी.
क्या है एक्साइज ड्यूटी ?
एक्साइज टैक्स या एक्साइज ड्यूटी एक ऐसा टैक्स है जो देश के अंदर गुड्स के प्रोडक्शन और उसकी बिक्री पर लगता है. अब इस टैक्स को सेन्ट्रल वैल्यू ऐडेड टैक्स (CENVAT) के नाम से जाना जाता है.
इसकी सहायता से सरकार के लिए अधिक से अधिक रेवेन्यू जनरेट किया जाता है. ताकि सार्वजनिक सर्विसेस में उसका इस्तेमाल किया जा सके. एक्साइज ड्यूटी 26 जनवरी 1944 को अस्तित्व में आया था. 1957 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री टी टी कृष्णामाचारी ने एक्साइज ड्यूटी को 400 फीसदी तक बढ़ा दिया था.