पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में नया खुलासा हुआ है. आईबी के सूत्रों के मुताबिक हमलों से पहले ISI ने POK में एक बैठक की थी. बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को ISI की बैठक में जैश, हिज्बुल, लश्कर और बब्बर खालसा के आतंकी मौजूद थे.
नई दिल्ली. पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में नया खुलासा हुआ है. आईबी के सूत्रों के मुताबिक हमलों से पहले ISI ने POK में एक बैठक की थी.
#Pathankot : राजनाथ बोले, भारत पर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे
बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को ISI की बैठक में जैश, हिज्बुल, लश्कर और बब्बर खालसा के आतंकी मौजूद थे. ये बैठक पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में हुई थी.
#Pathankot :जासूसी में फंसे पूर्व एयरफोर्सकर्मी रंजीत से होगी पूछताछ
बैठक में आईएसआई ने आतंकी संगठनों को भारत में हमले तेज करने को कहा था. बता दें कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और तड़के करीब 3 बजे एयरफोर्स स्टेशन में घुसे थे. ये दो सुरक्षा घेरे तोड़कर एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुए.
पठानकोट: हमले से पहले आतंकियों ने पाकिस्तान किए थे फोन
इस हमले में सुरक्षाकर्मियों की तरफ से कार्रवाई में अबतक चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वहीं सेना के तीन जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं.