मेहसाणा. गुजरात की जेल में बंद पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल और उनके अन्य सदस्य को रिहा किए जाने को लेकर लगभग एक हजार छात्रों के माता पिता ने यह धमकी दी है कि जब तक उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाता तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे.
इस फैसले पर एक स्कूल प्रिंसिपल ने कहा है कि पटेल समुदाय के बच्चे आज स्कूल छोड़ कर घर चले गए हैं क्योंकि उनके मातापित ने धमकी दी है कि उनके बच्चे तब स्कूल जाएंगे जब पटेल समुदाय के लोगों को छोड़ नहीं दिया जाता. हम उन्हें समझाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं कि इस फैसले से उनके बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा.
बता दें गुजरात के विसनगर तालुका के उमाता, कान्सा और वालमगांव गांव के लोगों यह धमकी दी है. इन तीन गांवो में लगभग 10 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल हैं. जहां पर पटेल समुदार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.