पठानकोट में आतंकी हमले में अभी भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से लगातार फायरिंग की आवाजें आ रही हैं. कुछ देर पहले एयरफोर्स स्टेशन के अंदर 3-4 धमाकों की आवाज़ भी सुनी गई है. वहीं सुरक्षाबलों की तरफ से कार्रवाई में अबतक चार आंतकियों के मारे जाने की खबर है.
पठानकोट. पठानकोट में आतंकी हमले में अभी भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से लगातार फायरिंग की आवाजें आ रही हैं.
#Pathankot : राजनाथ बोले, भारत पर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे
कुछ देर पहले एयरफोर्स स्टेशन के अंदर 3-4 धमाकों की आवाज़ भी सुनी गई है. वहीं सुरक्षाबलों की तरफ से कार्रवाई में अबतक चार आंतकियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि अंदर अभी भी 2 से 3 आतंकी छुपे हो सकते हैं.
#Pathankot :जासूसी में फंसे पूर्व एयरफोर्सकर्मी रंजीत से होगी पूछताछ
पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. इस कार्रवाई में सुरक्षाबल के तीन जवान भी शहीद हुए हैं इनमें एक एयरफोर्स का जवान है. इस घटना के बाद पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पठानकोट: हमले से पहले आतंकियों ने पाकिस्तान किए थे फोन
एनएसए अजित डोभाल इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल सेना की वर्दी में कुछ लोगों ने एसपी की गाड़ी छीन ली थी. फिलहाल इलाके में हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है.