पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार की सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है. आतंकियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ में डिफेंस सर्विस कोर के दो जवान भी शहीद हो गए है
पठानकोट. पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार की सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
आतंकियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ में डिफेंस सर्विस कोर के दो जवान भी शहीद हो गए है. बताया जा रहा है कि चार से छह आतंकी एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुए थे.
सेना की वर्दी में आए आतंकी
आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और तड़के करीब 3 बजे एयरफोर्स स्टेशन में घुसे थे. ये दो सुरक्षा घेरे तोड़कर एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुए. सूत्रों के मुताबिक ये सीमापार से पंजाब के रास्ते आए थे. ये आतंकी आत्मघाती हमले की फिराक में थे. लेकिन आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और फिर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.
अजीत डोभाल कर रहे हैं निगरानी
जारी ऑपरेशन की निगरानी खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं. पीछले 24 घंटों में ये साफ़ हो गया था कि आतंकी हमला होने वाला है, इसीलिए गुरदासपुर और पठानकोट में अलर्ट था और जम्मू कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस भी अलर्ट थी.