Advertisement

#OddEven: आज 0, 2, 4, 6 & 8 वाली गाड़ियों का दिन

दिल्ली में लागू हुए ऑड-ईवन फार्मूले के मुताबिक आज यानी दो जनवरी को सिर्फ 0, 2, 4, 6 & 8 यानी ईवन नंबर वाली गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement
  • January 1, 2016 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में लागू हुए ऑड-ईवन फार्मूले के मुताबिक आज यानी दो जनवरी को सिर्फ 0, 2, 4, 6 & 8 यानी ईवन नंबर वाली गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी जाएगी.

AK का इशारा, प्रदूषण खतरनाक होने पर ही #OddEven करेंगे

इस फार्मूले के पहले दिन ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलाने की अनुमति दी गई थी. कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कार पूलिंग कर अपने-अपने काम पर पहुंचने की अपील की और खुद कार पूलिंग कर अपने ऑफिस पहुंचे.

दिल्ली के लोगों ने ऑड-इवन फॉर्मूले को दिल से अपनाया है: CM केजरीवाल

केजरीवाल ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने ऑड-इवन फॉर्मूले को दिल से अपना लिया है. यह योजना एक जनवरी से 15 जनवरी, 2016 तक प्रभावी रहेगी. इसके बाद ही इस योजना को बढ़ाने या नहीं बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा.

क्या है सरकार का ऑड-ईवन फॉर्मूला ?

ऑड-ईवन सिस्टम सुबह आठ से रात को आठ बजे तक लागू रहेगा. जैसे 1 जनवरी को ऑड नंबर 1, 3, 5, 7, 9 नंबर की गाड़ियां चलीं वैसे हीं 2 तारीख को 2, 4, 6, 8, 0 नंबर की गाड़ियां चलेंगी.

Tags

Advertisement