9 से 11 बजे तक ऑड-ईवन का ट्रायल, कल से लागू होगा फॉर्मूला

दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज सुबह 9 बजे से इस योजना का ट्रायल शुरू हो चुका है, जो रात 11 बजे तक चलेगा. यह योजना 1 से 15 जनवरी तक लागू होगी.

Advertisement
9 से 11 बजे तक ऑड-ईवन का ट्रायल, कल से लागू होगा फॉर्मूला

Admin

  • December 31, 2015 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

 

नई दिल्ली. दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज सुबह 9 बजे से इस योजना का ट्रायल शुरू हो चुका है, जो रात 11 बजे तक चलेगा. यह योजना 1 से 15 जनवरी तक लागू होगी.

ऑड-इवन पर दिल्ली HC ने पूछा, महिलाओं को छूट क्यों दे दी?

दिल्ली सरकार का कहना है कि ट्रायल के दौरान दो 100 जगहों पर सिविल डिफ़ेंस, वॉलंटियर्स और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है ताकि शुक्रवार से इस योजना को लागू करने में किसी तरह की दिक्कत न हो.

सड़कों पर ही नहीं, पार्किंग में भी लागू होगा ऑड-इवन का फॉर्मूला

इस दौरान परिवहन विभाग की 66 टीमें और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की 27 टीमें भी तैनात की जाएंगी. यही नहीं 5700 सिविल डिफेंस के लोगों के अलावा एनसीसी के 100 कैडेट्स और 100 वॉलंटियर भी इसमें शामिल रहेंगे हालांकि आज ट्रायल के दौरान किसी भी गाड़ी का चालान नहीं होगा, लेकिन अगर कल से कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसे 2 हज़ार रुपये जुर्माना देना होगा.

 

Tags

Advertisement