Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हत्याओं पर बोले लालू, ये महागठबंधन को बदनाम करने की साजिश

हत्याओं पर बोले लालू, ये महागठबंधन को बदनाम करने की साजिश

बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि अपराधियों ने महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है लेकिन सरकार इसका मुकाबला करने में पीछे नहीं रहेगी.

Advertisement
  • December 29, 2015 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि अपराधियों ने महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है लेकिन सरकार इसका मुकाबला करने में पीछे नहीं रहेगी.
 
 
लालू ने कहा कि इंजीनियर हत्या मामले में आरोपी संतोष झा को रिमांड पर लेना चाहिए और उसके सारे नेटवर्क को खत्म कर देना चाहिए. लालू ने अपील की है कि लोग डरे नहीं और निर्भीक होकर काम करें, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी.
 
 
पुलिस अपना मनोबल न गिरने दे
 
पुलिस को फ्री हैंड छोड़ने के पक्ष में बोलते हुए लालू ने कहा कि पुलिस का मनोबल सरकार टूटने नहीं देगी. जो पुलिस वाले अपना काम नहीं करते और लुंजपुंज हैं, उन्हें डिपार्टमेंट से बाहर करना चाहिए. एसपी और डीएम रात में गश्ती करें और गांव में जा कर रात बिताएं. 
 
बीजेपी अपनी रोटी न सेके
 
बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि वह मामले में राजनीति की रोटी न सेके. सरकार अपनी जिम्मेदारी जानती है और किसी भी कीमत पर सुशासन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Tags

Advertisement