Advertisement

बिहार में एक और इंजीनियर की हत्या

बिहार के बराटी थाना क्षेत्र में अपराधियो ने एक इंजीनयर का हत्या कर दी है. सूत्रों के मुताबिक शव की पहचान अंकित झा के रूप में हुई. अंकित रिलायन्स कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर नियुक्त था

Advertisement
  • December 28, 2015 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार के बराटी थाना क्षेत्र में अपराधियो ने एक इंजीनयर का हत्या कर दी है. सूत्रों के मुताबिक शव की पहचान अंकित झा के रूप में हुई. अंकित रिलायन्स कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर नियुक्त था. वह मुजफ्फरपुर के अहिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
 
 
अंकित बिदुपुर में ऑप्टिकल फाइबर का काम करवा रहा था. बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के शिवरामपुर गांव में दो इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों BSc-C&C Joint Venture Ltd नाम की कंपनी के लिए काम करते थे. इस कंपनी को इलाक़े में सड़क बनाने का ठेका मिला है. हफ़्ते भर पहले ही दोनों इंजीनियरों से रंगदारी मांगी गई थी.
 

Tags

Advertisement