Advertisement

केजरीवाल बोले, मुझसे माफी की भीख मांग रही है बीजेपी

नई दिल्ली. डीडीसीए मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली का नाम घसीटे जाने को लेकर बीजेपी की तरफ से केजरीवाल से की गई माफी की मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी मुझसे माफी की भीख मांग रही है. घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं […]

Advertisement
  • December 28, 2015 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. डीडीसीए मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली का नाम घसीटे जाने को लेकर बीजेपी की तरफ से केजरीवाल से की गई माफी की मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी मुझसे माफी की भीख मांग रही है.

घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं जेटली: सिसोदिया

केजरीवाल ने बीजेपी की माफी मांगने की बात पर कई ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में माफी की मांग को खारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी माफी के लिए मुझसे लगभग भीख मांग रही है, सॉरी मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाला, मानहानि केस में जेटली से पूछताछ होने दीजिए.

इसके बाद ट्वीट में उन्होंने जांच रिपोर्ट में किसी का नाम न आने पर कहा कि सरकार ने जांच आयोग को सिर्फ जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा था. सीएम ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली सरकार की जांच में कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है, रिपोर्ट में कई गड़बड़ियों की बात कही गई है, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं की गई है.

बता दें कि घोटाले की जांच के लिए तीन मेंबर वाली कमेटी केजरीवाल सरकार ने बनाई थी.  केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Tags

Advertisement