Advertisement

सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन

डीडीसीए घोटाले में अरूण जेटली का नाम घसीटने और दिल्ली में ऑटो परमिट घोटाला सामने आने के बाद बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement
  • December 28, 2015 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. डीडीसीए घोटाले में अरूण जेटली का नाम घसीटने और दिल्ली में ऑटो परमिट घोटाला सामने आने के बाद बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर प्रदर्शन कर रही है.

बीजेपी जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम केजरीवाल और परिवहन मंत्री गोपाल राय के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. बीजेपी ने ऑटो परमिट घोटाले में गोपाल राय से इस्तीफे की मांग भी की है.

जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल कर रही है.

क्या है ऑटो परमिट घोटाला

दिल्ली में परिवहन विभाग से 10 हजार ऑटो के नए परमिट जारी करने में गड़बड़ी का आरोप लगा है. 23 दिसंबर से अब तक जारी किए गए 932 लेटर ऑफ इंटेंट में नियमों की अनदेखी का आऱोप है. कहा जा रहा है कि लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के लिए घूस ली गई है. लेटर ऑफ इंटेंट वो दस्तावेज है जिसकी मदद से ऑटो चालकों को नए ऑटो के लिए लोन मिलता है.

Tags

Advertisement