घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं जेटली: सिसोदिया

डीडीसीए घोटाले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर निशाना साधते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर उन्होंने घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं.

Advertisement
घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं जेटली: सिसोदिया

Admin

  • December 28, 2015 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. डीडीसीए घोटाले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर निशाना साधते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर उन्होंने घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं.

दिल्ली में प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर डीडीसीए में घपला नहीं हुआ, तो अदालत ने मुदगल कमिटी की देखरेख में मैच क्यों कराया था.

उन्होंने कहा कि 24 करोड़ का स्टेडियम 114 करोड़ रुपये में बना तो क्या वह घपला नहीं था, उस वक्त अरुण जेटली ही डीडीसीए के अध्यक्ष थे. सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में जांच जारी और रिपोर्ट में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है.

सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी से माफी नहीं मांगेगे. उन्होंने कहा कि सीएम ने जो बातें कही हैं वो सब सही हैं, जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं है तो वो किस बात की माफी मांगे.

 

Tags

Advertisement