प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से मन की बात करते हुए कहा है कि सरकार देश की सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार इस पर लगातार काम कर रही है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से मन की बात करते हुए कहा है कि सरकार देश की सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और सरकार इस पर लगातार काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के 18 हजार गांवों में एक हजार दिनों के अंदर बिजली देगी, जहां अब तक यह बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है.
16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया का ऐलान
‘मन की बात’ में मोदी ने कहा कि 16 जनवरी को सरकार स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया पॉलिसी पेश करेगी. इससे देश में कारोबार को और बढ़ावा मिलेगा. मोदी ने कहा कि देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की स्थिति बेहतर हुई है.
विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का प्रयोग करें
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में देशवासियों को नए साल 2016 के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नए साल में देश-दुनिया को आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी. साथ ही पीएम ने इस दौरान एक खास बात भी कही कि जिन्हें हम विकलांग के रूप में जानते हैं, ईश्वर ने उन्हें अतिरिक्त शक्ति दी है. क्यों न हम विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का उपयोग करें.