Advertisement

एक ऐसा मर्डर केस, जिसने खाकी को कर दिया पसीना-पसीना

मास्टरमाइन्ड में आज देखिए एक ऐसा खौफनाक केस जिसको सुलझाने में खाकी वर्दी भी पसीना-पसीना हो गई. इस केस की शुरूआत से ही जो दिख रहा था वो असल में था ही नहीं और जो था वो किसी को दिखा नहीं.

Advertisement
  • December 27, 2015 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मास्टर माइन्ड में आज देखिए एक ऐसा खौफनाक केस जिसको सुलझाने में खाकी वर्दी भी पसीना-पसीना हो गई. इस केस की शुरूआत से ही जो दिख रहा था वो असल में था ही नहीं और जो था वो किसी को दिखा नहीं.

दिल्ली में पत्रकार काम्या विश्वनाथन की मौत एक हादसा थी या कोई गहरी साजिश. शुरूआती जांच में पुलिस को ऐसा ही लगा कि नींद में काम्या की गाड़ी एक पेड़ से टकराई और ये हादसा हो गया. क्या सच यहीं था या सच्चाई अभी भी कई पर्दो के पीछे कैद थी.

कुछ दिन बाद काम्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला की काम्या की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि मर्डर था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था कि काम्या को सिर में गोली लगी थी.

वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement