रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल राज्य में सूखे से प्रभावित हुए किसानों को उनकी बेटी की शादी के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.
इस बारे में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस साल सूखा प्रभावित हुए किसानों को उनकी बेटी की शादी कराने के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है जिससे इस साल सूखा प्रभावित किसानों को उनकी बेटियों की शादियों के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. और यह पैसे संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सूखा प्रभावित किसानों के बैंक खाते में सीधा भेज दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2016 से लेकर 31 दिसंबर, 2016 तक एक साल के लिए किया जाएगा.