दनौरा. रेसलिंग की दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले ‘द ग्रेट खली’ को तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप ‘महाबली’ को जानते हैं? वह दिन में दो बार 10-10 बार के लिए डंबल उठाते हैं और सोते हैं अकेले ताकि उनके हाथ से कोई दब न जाए.
इंडिया न्यूज के संवाददाता राशिद हाशमी से हरियाणा के दनौरा गांव के रहने वाले महाबली यानी राजेश कुमार ने बताया कि वह अलग चारपाई पर सोते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि अगर गलती से उन्होंने किसी पर हाथ-पैर रख दिया तो शामत आ जाएगी.
‘महाबली’ का ये है हर दिन का खुराक
राजेश ने बताया कि वह चुटकियों में कम हाइट वाले लोगों को उठा देते हैं. महाबली राजेश हर रोज़ 40 अंडे, 40 रोटियां, चार लीटर दूध और चार किलो चिकन लेते हैं.
ऊपर वीडियो पर क्लिक करें और देखें पूरा इंटरव्यू: