बीजेपी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय से मांगा इस्तीफा

दिल्ली सरकार ने फ़र्ज़ी पते पर ऑटो परमिट जारी करने पर बीजेपी ने दिल्ली परिवहन मंत्री गोपाल राय का इस्तिफा मांगा है. बीजेपी नेता सतीश उपाध्‍याय ने कहा कि दिल्‍ली में लंबे समय से भ्रष्‍टाचार हो रहा है. परिवहन विभाग में भी निलंबन से यह साफ है कि भ्रष्‍टाचार हुआ है इसलिए गोपाल राय इस्‍तीफा दें.

Advertisement
बीजेपी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय से मांगा इस्तीफा

Admin

  • December 26, 2015 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने फ़र्ज़ी पते पर ऑटो परमिट जारी करने पर बीजेपी ने दिल्ली परिवहन मंत्री गोपाल राय का इस्तीफा मांगा है. बीजेपी नेता सतीश उपाध्‍याय ने कहा कि दिल्‍ली में लंबे समय से भ्रष्‍टाचार हो रहा है. परिवहन विभाग में भी निलंबन से यह साफ है कि भ्रष्‍टाचार हुआ है इसलिए गोपाल राय इस्‍तीफा दें.
 
ऑटो परमिट में धांधली की खबर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा है कि फ़र्ज़ी पते पर ऑटो परमिट जारी करने पर परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है.
 
उन्‍होंने आगे लिखा था कि तीन पहिया वाहनों को सिलसिलेवार ढंग से परमिट देने के परिवहन मंत्री के आदेश को न मानते हुए मनमाने ढंग से परमिट जारी किया गया है.
 
बता दें कि ईवन-ऑड फ़ॉर्मूले को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 नए ऑटो परमिट को मंज़ूरी दी थी, जिसमें से तीन अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगा है. बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परमिट दिया जा रहा है.

Tags

Advertisement