आज क्रिसमस है और आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना बड़ा कदम उठाया, जिसकी मिसाल ढूंढने से भी नहीं मिलती. वह बिना किसी शोर-शराबे के अचानक लाहौर पहुंच गए. यहां उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की.
नई दिल्ली. आज क्रिसमस है और आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना बड़ा कदम उठाया, जिसकी मिसाल ढूंढने से भी नहीं मिलती. वह बिना किसी शोर-शराबे के अचानक लाहौर पहुंच गए. यहां उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की.
उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और वापस वतन लौटते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. ऐसे में अब ये सोचना क्या कहता है मोदी का अचानक लाहौर दौरा ? क्या पाकिस्तान के साथ रिश्ते अब पटरी से नहीं उतरेंगे?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: