पार्टी से निलंबित किए गए बिहार के दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आज़ाद बीजेपी के मार्ददर्शक मंडल से मुलाकात नहीं करेंगे.
नई दिल्ली. पार्टी से निलंबित किए गए बिहार के दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आज़ाद बीजेपी के मार्ददर्शक मंडल से मुलाकात नहीं करेंगे.
सुत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर पूछना चाहते हैं कि क्या वो पार्टी विरोधी किसी गतिविधि में शामिल हैं.
कीर्ति आज़ाद को DDCA भी दिखाएगा बाहर का रास्ता
बता दें कि कल ही कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कई सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे डीडीसीए के भ्रष्टाचार उठाने पर सस्पेंड किया गया है ?
कीर्ति ने मोदी से पूछा, भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना गलत है क्या ?
कीर्ति ने कहा कि अध्यक्ष जी मुझे बताएं, मेरी ग़लती क्या है. मैंने पार्टी के बारे में कुछ नहीं बोला है. ये मामला डीडीसीए का है. इससे बीजेपी का क्या लेना-देना है. इस मामले में मोदी जी और मार्गदर्शक मंडल को भी हस्तक्षेप करना चाहिए.
BJP के सीनियर नेता भी बोले, जेटली पर लगे आरोपों की जांच हो
कीर्ति आजाद को निलंबित किए जाने के बाद कल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज़ बुलंद की थी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल आडवाणी और जोशी के साथ-साथ ये नेता भी चाहते हैं कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगे आरोपों की जांच कराई जाए.