नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा पहली बार कैलेंडर प्रकाशित कर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे जारी करेंगे. साल 2016 के इस कैलेंडर में किसी नेता की तस्वीर नहीं होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका है जब दिल्ली विधानसभा कैलेंडर प्रकाशित कर रही है, जो विषय आधारित होगा.
उन्होंने बताया कि आधिकारिक कैलेंडर 2016, एक वॉल कैलेंडर और एक टेबल कैलेंडर में किसी नेता कीतस्वीर नहीं होगी. अब तक दिल्ली पर्यटन विभाग हर साल अपना कैलेंडर प्रकाशित करता था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसे जारी रहेंगे और यह दिल्ली की विरासत पर केंद्रित है जिसमें दिल्ली के पेड़ों की तस्वीरें होंगी.
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पेड़ों की तस्वीरें प्रकाशित करने का मकसद शहर को और हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना है.