Advertisement

कीर्ति आजाद बोले, सच बोलने पर पार्टी ने किया बेदखल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बुधवार को कहा कि दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में हुए भ्रष्टाचार पर सच बोलने की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर निकाला गया और यह पार्टी के लिए दुर्भाग्य की बात है.

Advertisement
  • December 23, 2015 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बुधवार को कहा कि दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में हुए भ्रष्टाचार पर सच बोलने की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर निकाला गया.
 
पार्टी से बाहर किए जाने के बाद बिहार के दरभंगा से तीन बार सांसद रहे आजाद ने कहा, “आखिर मैंने पार्टी विरोधी ऐसा कौन सा काम किया?”
 
आजाद ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला ‘जबकि अधिकतर गड़बड़ियां उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुईं.’
 
आजाद ने कहा, “कांग्रेस और आप ने तो मेरा ही मुद्दा उठा लिया.’ भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा, “देखिए, क्या होता है आगे और खेल तो अब शुरू हुआ है.” आजाद ने कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (आप) के साथ अपनी सांठगांठ होने से भी इनकार किया.
 
 
IANS
 

Tags

Advertisement