देरी से एयरपोर्ट पहुंचे केरल के राज्यपाल, फ्लाइट में नहीं मिली एंट्री

केरल के राज्यापाल और देश के पूर्व चीफ जस्टिस पी. सतशिवम के देरी से आने पर फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सतशिवम को मंगलवार की रात को एयर इंडिया की फ्लाइट पर कोच्चि से तिरुअंनतपुरम के लिए रवाना होना था लेकिन देर से पहुंचने की वजह से उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया.

Advertisement
देरी से एयरपोर्ट पहुंचे केरल के राज्यपाल, फ्लाइट में नहीं मिली एंट्री

Admin

  • December 23, 2015 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनंतपुरम. केरल के राज्यापाल और देश के पूर्व चीफ जस्टिस पी. सतशिवम के देरी से आने पर फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सतशिवम को मंगलवार की रात को एयर इंडिया की फ्लाइट पर कोच्चि से तिरुअंनतपुरम के लिए रवाना होना था लेकिन देर से  पहुंचने की वजह से उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया. . 
 
हटाई जा चुकी थी सीढ़ी
 
एयर इंडिया के अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट एआई 1048 को शाम 9:20 बजे टेकऑफ करना था लेकिन वह 11:40 बजे तक लेट हो गई. राज्यपाल रात 11:28 बजे टर्मेक पहुंचे. उन्हें यहां से सीधे विमान पर चढ़ने का विशेषाधिकार हासिल है लेकिन इस समय तक सीढ़ी हटाई जा चुकी थी. विमान टेक ऑफ की तैयारी में था इसलिए पॉयलेट ने उनकी विमान में एंट्री कराने से इन्कार कर दिया.
 
बोर्डिंग कार्ड होने पर भी नहीं मिली एंट्री
 
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के अधिकारी और राज्यपाल बोर्डिंग कार्ड को लेकर इंतजार कर रहे थे लेकिन उसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कुछ समय तक तो इंतजार किया फिर वे वहां से चले गए.
 
गौरतलब है कि सतशिवम अप्रैल 2014 तक देश के मुख्य न्यायाधीश रहें हैं. बाद में उन्होंने केरल के राज्यपाल का पदभार संभाला.

Tags

Advertisement