नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 ए को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई.
बता दें यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया. इस परियोजना की कुल लागत 6,928 करोड़ रुपये होगी जिसमें केंद्र सरकार 1,300 करोड़ रुपये शेयर व ऋण के रूप में दिया जाएगा.
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक फैले इस परियोजना का क्रियान्वयन लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) द्वारा किया जाएगा जिसमें केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
इस मेट्रो रेल की कुल लंबाई में 22.878 किलोमीटर होगी.जिसमें कुल 22 स्टेशन होंगे. जिसमें से 19.438 किलोमीटर रेलमार्ग एलिवेटेड (जमीन के ऊपर) होगा, जबकि 3.440 किलोमीटर मार्ग अंडरग्राउंड होगा.