डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर जेटली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली. डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोझ-प्रदर्शन करते हुए जेटली से इस्तीफे की मांग की हैं.
प्र्दर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग कर तुगलक रोड पर ही रोक दिया था. पुलिस को इन्हें काबू करने के लिए पानी की बौछारें छोड़नी पड़ी थी. पुलिसवालों का आरोप है कि आप कार्यकर्ताओं ने उन पर पत्थरबाजी की, लेकिन आप ने इन सभी आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक हो रहा है.
DDCA में धांधलियों के आरोपों की जांच करने के लिए आयोग बनाने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास कर दिया गया है, हालांकि बीजेपी ने इस आयोग का विरोध किया है. दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर सीबीआई के छापों के खिलाफ भी निंदा प्रस्ताव पास किया गया है.