मुंबई. महाराष्ट्र सदन घोटाले में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल की क़रीबन 110 करोड़ की संपत्ति को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने ज़ब्त कर लिया है. ज़ब्त की गई अधिकतर संपत्ति मुंबई के बांद्रा और संताक्रूज इलाके में मौजूद हैं. ज़ब्त की गई संपत्ति में एक 9 मंजिला इमारत भी शामिल है.
इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भुजबल को इस केस में कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है. मालूम हो कि इस साल जून में महाराष्ट्र एसीबी ने महाराष्ट्र सदन घोटाले के सिलसिले में भुजबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जो महाराष्ट्र में पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार के दौरान लोक निर्माण मंत्री थे.