Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुकदमा करके जेटली ने अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारी: केजरीवाल

मुकदमा करके जेटली ने अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद के अलावा पार्टी के कुछ नेताओं पर वित्त मंत्री व बीजेपी नेता अरुण जेटली द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर कराने पर कहा है कि ऐसा करके जेटली अपने ही जाल में फंस गए हैं.

Advertisement
  • December 21, 2015 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद के अलावा पार्टी के कुछ नेताओं पर वित्त मंत्री व बीजेपी नेता अरुण जेटली द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर कराने पर कहा है कि ऐसा करके जेटली अपने ही जाल में फंस गए हैं. केजरीवाल और आप नेताओं ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर जेटली पर तीखे आरोप लगाए हैं.
 
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मानहानि का केस करके जेटली जी ने अपने पैरों पर बहुत बड़ी कुल्हाड़ी मार ली है. अपने ही जाल में फँस गए हैं.”  केजरीवाल ने कहा, “मेरे किसी मंत्री के ख़िलाफ़ इतना सबूत होता तो हम उसका इस्तीफ़ा ले लेते जैसे तोमर और आसिम का लिया था. भाजपा जेटली जी को बेशर्मी से बचा रही है.”
 
इससे पहले दिन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्डा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ की मानहानि का सिविल मुकदमा और पटियाल हाउस कोर्ट में मानहानि का क्रिमिनल मुकदमा दायर किया.
 

Tags

Advertisement