नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाले और दिल्ली सचिवालय पर पड़े छापे के लेकर मंगलवार को एक विशेष सत्र बुलाया है. इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके दी.
सीएम केजरीवाल ने लिखा है, ”दिल्ली कैबिनेट ने डीडीसीए घोटाले की जांच के लिए आयोग गठित करने का फ़ैसला लिया है. घोटाले को लेकर कल एक विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में वह डीडीसीए घोटाला और दिल्ली सचिवालय में सीबीआई रेड को लेकर चर्चा होगी.
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दर्ज किया है. जेटली ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, राघव चड्ढा, आशुतोष और दीपक बाजपाई के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किराया है और दस करोड़ का हर्जाना मांगा है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.जेटली 13 सालों तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे हैं. हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों से हमेशा इनकार किया है.