बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर छूटने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है.
नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर छूटने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा है कि क्या सचमुच सोनिया जी इन्दिरा जी की बहू हैं ? सास ने हंसते हंसते जेल चुनी थी और बहू ने डरते डरते बेल.
क्या सचमुच सोनिया जी इन्दिरा जी की बहू हैं? सास ने हँसते हंसते जेल चुनी थी और बहू ने डरते डरते बेल।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 20, 2015
विजयवर्गीय ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा है कि चलो सोनिया गांधी जी ने माना तो कि उनकी पार्टी के लोग ‘ड्रामेबाज़’ हैं. बता दें कि सोनिया ने कोर्ट में पेशी से पहले कांग्रेस के सभी नेताओं को हिदायत दी थी कि वो उनके कोर्ट जाने से पहले कोई ड्रामा न करें.
चलो सोनिया गाँधी जी ने माना तो कि उनकी पार्टी के लोग “ड्रामेबाज़” हैं। https://t.co/BbQAlNjQB2
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 19, 2015