ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी भारी, टैब की जगह मिला ग्लास सैट

आज कल ऑनलाइन कंपनियों से सामान मंगवाना एक ट्रेंड बन गया है जिसमें लोग तरह तरह की चीजों को मंगवाने में देर लगी लगाते. लेकिन इस ऑनलाइन शॉपिंग का नुकसान भी देखने को मिला जिसमें घटिया माल से लेकर चोरी तक के मसलें सामने आते है.

Advertisement
ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी भारी, टैब की जगह मिला ग्लास सैट

Admin

  • December 20, 2015 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आज कल ऑनलाइन कंपनियों से सामान मंगवाना एक ट्रेंड बन गया है जिसमें लोग तरह तरह की चीजों को मंगवाने में देर लगी लगाते. लेकिन इस ऑनलाइन शॉपिंग का नुकसान भी देखने को मिला जिसमें घटिया माल से लेकर चोरी तक के मसलें सामने आते है.
 
ऐसा ही मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार दिल्ली के शाहदरा इलाके में रहने वाली हैंडिकैप्ड युवती ने ऑनलाइन कंपनी से टैब बुक किया था बदले में उसे सस्ता ग्लास सैट मिला है.
 
डिलिवरी बॉय हुआ रफूचक्कर
 
युवती ने विज्ञापन देखकर ऑनलाइन टैब बुक कर दिया जिसके बाद अगले दिन उसे जो पार्सल आया उसमें टैब की बजाय ग्लास सेट था.  डिलिवरी बॉय ने युवती की मां से 5068 रुपये ले लिए और वह वहां से जाने लगा लेकिन जब उन्होंने पैकेट खोलकर देखना चाहा तो वह वहां से भाग निकला. हालांकि मामला दर्ज कर लिया गया है. 
 
पुलिस के अनुसार युवती अपने परिवार के साथ वेस्ट रोहताश नगर, शाहदरा की निवासी है जिसके परिवार में मां और दो भाई है. जानकारी के अनुसार लड़की ने 5 हजार रुपये का टैब बुक कराया था. 

Tags

Advertisement