नई दिल्ली. बीफ खाने को लेकर देश में चले विवाद पर बॉलीवुड एक्टर ओमपुरी का मानना है इस मसले पर बहस नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि बीफ खाना एक निजी फैसला है इस पर किसी भी तरह का बैन लगाना गलत है. दुनियाभर में बीफ खाई जाती है तो इस लिहाज से देश में इस पर कोई रोक नहीं लगानी चाहिए.
दूध देने तक सीमीत है “गाय”
गाय को दूध के लिए अपने पास रखने के बाद खुले में छोड़ देने वालों के लिए ओमपुरी ने कहा है, ‘कुछ लोगों को जब तक मतलब रहता है यानि जब तक गाय दूध देती है उसे रखते हैं बाद में उसे खुला छोड़ देते हैं, मेरे हिसाब से पहले उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए.’
एक अंग्रेजी अखबार में छपि खबर के मुताबिक पाकिस्तान मीडिया से ओमपुरी ने यह बात कही. मीडिया ने ओमपुरी से पूछा कि बीफ पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा इसमें कुछ गलत नहीं है और बीफ खाना एक निजा फैसला है न की यह एक सार्वजनिक मुद्दा है.
रिश्तों में आनी चाहिए मिठास
भारत-पाक के बीच बातचीत पर ओमपुरी का कहना है कि बातचीत शुरु होनी चाहिए क्योंकि हम भाई-भाई है साथ ही पाकिस्तानी फिल्मकार और कलाकार काफी अच्छा काम कर रहे हैं.