सोनिया-राहुल की पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. सूत्रों के मुताबिक इन कार्यकर्ताओं में ज्यादातर रायबरेली और अमेठी से आए हैं.

Advertisement
सोनिया-राहुल की पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

Admin

  • December 19, 2015 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. सूत्रों के मुताबिक इन कार्यकर्ताओं में ज्यादातर रायबरेली और अमेठी से आए हैं.

इन कार्यकर्ताओं ने सोनिया और राहुल के समर्थन में नारेबाजी भी की. वहीं बेंगलुरु में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शर्ट उतारकर लगाए कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए. 

बता दें कि शुक्रवार को इस मामले में सोनिया ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया कि नेता दफ्तर में ही रहेंगे, उन्हें कोई ड्रामा नहीं चाहिए.

सोनिया ने आदेश दिया है कि नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े नेता ही कोर्ट जाएंगे. बाकी नेता पार्टी दफ्तर में ही रहेंगे. इससे पहले सोनिया ने कहा था कि वे कोर्ट में पेश होने के लिए तैयार हैं. हालांकि बेल बॉन्ड भरने के मामले में उन्होंने कुछ नहीं कहा.

Tags

Advertisement