Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल बोले, CBI के जरिए विपक्षी दलों को निशाना बना रहे मोदी

केजरीवाल बोले, CBI के जरिए विपक्षी दलों को निशाना बना रहे मोदी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह फिर एक ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने लिखा है कि सीबीआई को विपक्षी पार्टियों को टारगेट करने का ऑर्डर मिला है. केजरीवाल के मुताबिक बिहार की हार से कमज़ोर हुए पीएम मोदी अब अन्य विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने में लगे हैं.

Advertisement
  • December 18, 2015 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह फिर एक ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने लिखा है कि सीबीआई को विपक्षी पार्टियों को टारगेट करने का ऑर्डर मिला है. केजरीवाल के मुताबिक बिहार की हार से कमज़ोर हुए पीएम मोदी अब अन्य विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने में लगे हैं.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. ट्वीट में लिखा है कि एक सीबीआई अफसर ने मुझे बताया कि सीबीआई को सभी विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए कहा गया है और जो दल समर्थन और सहमति नहीं दे रहे उन्हें खत्म करने के लिए कहा है.
 
दिल्ली सचिवालय पर पड़ी थी रेड
गौरतलब है कि दिल्ली सचिवालय पर मंगलवार को सीबीआई की रेड पड़ी थी. केजरीवाल का कहना है कि यह रेड डीडीसीए से जुड़ी फाइलों के लिए की गई थी, जिनके मुताबिक, अरुण जेटली करोड़ों के घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं. वहीं अरुण जटेली और भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को बचाने के लिए मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags

Advertisement