दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्र-छात्राओं से रूबरू होने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मॉडरेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले के साथ एक 360 डिग्री सेल्फी ली है.
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्र-छात्राओं से रूबरू होने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मॉडरेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले के साथ एक 360 डिग्री सेल्फी ली है.
कार्यक्रम के बाद भोगले ने ट्वीट किया है कि ये बात माननी होगी कि सुंदर पिचाई कितने सादगीभरे हैं. मैं उनसे इम्प्रेस हुआ. कोई ग्रैंडस्टैंडिंग नहीं थी, न ही वो चाहते थे कि लोग उन्हें ही देखते रहें.
सुदंर पिचाई बोले- गूगल एक ‘टॉफी की दुकान’, वहां मैं बच्चे जैसा हूं
Here’s one view of the selfie with @sundarpichai. This 360deg selfie is quite something. pic.twitter.com/0NAf1TJ6v0
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 17, 2015
क्या है 360 डिग्री सेल्फी ?
जानकारी के मुताबिक 360 डिग्री कैमरा बेसिकली पैनोरमिक फोटोग्राफ खींचता है. जिसमें चारों तरफ से इमेज कैप्चर हो जाती है. 360 डिग्री कैमरे में ऐसी टेक्नोलॉजी होती है जिसमें एक साथ कई कैमरा ऐक्टिव हो जाते हैं और 360 डिग्री इमेज बनती है.