जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पिछले कई दिनों से सदन में हंगामा और नारेबाजी करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेसी सदस्यों की नारेबाजी के बीच आसन से कहा कि मैडम या तो आप इस मामले को देखें या कांग्रेस अध्यक्ष इस गंदगी को साफ करने की जिम्मेदारी लें.
नई दिल्ली. जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पिछले कई दिनों से सदन में हंगामा और नारेबाजी करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेसी सदस्यों की नारेबाजी के बीच आसन से कहा कि मैडम या तो आप इस मामले को देखें या कांग्रेस अध्यक्ष इस गंदगी को साफ करने की जिम्मेदारी लें.
उमा भारती ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यमुना नदी की सफाई को लेकर किए गए सवालों का जवाब देने के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा और यमुना नदियों को तो साफ कर देंगे लेकिन सदन में ये जो ‘गंदगी’ हो रही है उसे कौन साफ करेगा?
गौरतलब है कि ‘संघीय ढांचे पर प्रहार’ करने, देश में दलितों पर कथित अत्याचार और सीबीआई के ‘दुरुपयोग’ जैसे मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेसी सदस्य आसन के पास आकर नारेबाजी कर रहे थे.