नई दिल्ली. क्रिसमस और नए साल के दौरान राजधानी में हमलों की साजिश रच रहे एक जिहादी संगठन के दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया. माना जा रहा है कि दोनों संदिग्ध उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले हैं. दो साल पहले ये दोनों संभल जिले से गायब हो गए थे.
सूत्रों से पता से चला है कि दोनों पाकिस्तान से तेहरान होते हुए अफगानिस्तान गए. वहां तालिबान कैंप में ट्रेनिंग ली. इसके बाद वापस भारत आ गए. पुलिस ने दोनों संदिग्धों और उनके संगठन के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया है.
बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों पर आतंकी हमलों का अलर्ट जारी है. इस समय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. जानकारों की माने तो कश्मीर से हाल ही में जिंदा पकडे गए आतंकी नावेद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को काफी सहायता मिल रही है.