जीतन राम मांझी बोले, देश में असहिष्णुता का माहौल है

एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने माना कि देश में असहिष्णुता का माहौल है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं से बात करेंगे. मांझी ने कहा, "आज देश में असहिष्णुता का माहौल है जिस पर केंद्र सरकार सफाई दे."

Advertisement
जीतन राम मांझी बोले, देश में असहिष्णुता का माहौल है

Admin

  • December 16, 2015 2:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने माना कि देश में असहिष्णुता का माहौल है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं से बात करेंगे. मांझी ने कहा, “आज देश में असहिष्णुता का माहौल है जिस पर केंद्र सरकार सफाई दे.”
 
मांझी ने कहा, “जो लोग देश या राज्य छोड़ने की बात कह रहे वे भी गलत सोच रहे हैं. इस समस्या का समाधान होना चाहिए. मेरी जब भी प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं से मुलाकात होगी तब अपनी बात रखूंगा.”
 
मांझी ने कहा कि हिन्दुस्तान के संविधान में सभी धर्मो के लोगों को देश में रहने का हक दिया गया है और लोग रह रहे हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि किसी धर्म के लोगों के लिए सब कुछ सहिष्णु है. कहीं कम और कहीं ज्यादा, लेकिन देश में असहिष्णुता का वातावरण है.
 
जेडीयू में रहते मुख्यमंत्री रहे मांझी बगावत और एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार विधानसभा में अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं.

Tags

Advertisement