पेट्रोल 50 पैसे और डीज़ल 46 पैसे प्रति लीटर सस्ता

पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल की दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. नयी दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

Advertisement
पेट्रोल 50 पैसे और डीज़ल 46 पैसे प्रति लीटर सस्ता

Admin

  • December 15, 2015 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल की दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. नयी दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

पिछले 15 दिन में कच्चा तेल करीब 11 फीसदी तक सस्ता हो चुका है और ग्यारह साल में पहली बार कच्चा तेल इतना सस्ता हुआ है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घटेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किये जाते हैं.

पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में भारतीय बास्केट में कच्चे तेल का औसत दाम 41.17 डॉलर/बैरल था. चार दिन पहले यह घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. ग्यारह साल पहले कच्चे तेल की कीमत इतनी ही थी.

 

Tags

Advertisement