एक भ्रष्ट अधिकारी दो बार कैसे बना केजरीवाल का सबसे करीबी ?

दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के 14 ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापा मारा. 13 ठिकानों पर क्या हुआ, क्या नहीं, इससे शायद ही किसी को कोई लेना-देना हो. लेकिन चौदहवें ठिकाने पर पड़े छापे ने जैसे भूचाल ला दिया.

Advertisement
एक भ्रष्ट अधिकारी दो बार कैसे बना केजरीवाल का सबसे करीबी ?

Admin

  • December 15, 2015 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के 14 ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापा मारा. 13 ठिकानों पर क्या हुआ,  क्या नहीं, इससे शायद ही किसी को कोई लेना-देना हो. लेकिन चौदहवें ठिकाने पर पड़े छापे ने जैसे भूचाल ला दिया.

केजरीवाल बोले, CBI मेरे दफ्तर जेटली की फाइलें लेने आई थी

ये चौदहवां ठिकाना था दिल्ली सरकार का सचिवालय, और उस पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर का हिस्सा. केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी ने सीबीआई के इस छापे को अपनी इज्जत के खिलाफ मान लिया और बिना देर किए केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी.  और तो और प्रधानमंत्री के खिलाफ कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.

CBI छापा: सिसोदिया बोले, AAP किसी से डरने वाली नहीं है

दरअसल राजेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के मामले 2002 से लेकर अब तक के हैं. सीबीआई ने इन्हीं मामलों पर कार्रवाई की है.

CM ऑफिस सील करने पर बोले केजरीवालमोदी कायर हैं

सवाल उठता है कि एक भ्रष्ट अफसर के खिलाफ कार्रवाई को, केजरीवाल अपने खिलाफ क्यों मान रहे हैं ? सवाल ये भी है कि एक भ्रष्ट अधिकारी एक नहीं बल्कि दो-दो बार केजरीवाल का सबसे करीबी कैसे बन गया ?

Tags

Advertisement