केजरीवाल बोले, CBI मेरे दफ्तर जेटली की फाइलें लेने आई थी

सीबीआई छापेमारी पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सीबीआई टीम दरअसल उनके दफ्तर वित्त मंत्री अरुण जेटली से जुड़ी DDCA के भ्रष्टाचार की फाइलें लेने आई थी.

Advertisement
केजरीवाल बोले, CBI मेरे दफ्तर जेटली की फाइलें लेने आई थी

Admin

  • December 15, 2015 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सीबीआई छापेमारी पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सीबीआई टीम दरअसल उनके दफ्तर वित्त मंत्री अरुण जेटली से जुड़ी दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के भ्रष्टाचार की फाइलें लेने आई थी.

CBI छापा: सिसोदिया बोले, AAP किसी से डरने वाली नहीं है

केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि सीबीआई टीम राजेंद्र कुमार की आड़ में उनकी फाइलें खंगाल रही थी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार की जांच का वो आदेश देने वाले थे और सीबीआई टीम उस फाइल की तलाश में छापा मारने आई थी.

CBI बोली, CM केजरीवाल नहीं सचिव के दफ्तर पर मारा है छापा

केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के सभी बयान सरासर झूठ हैं और उन्हें इस छापेमारी से बहुत हैरानी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस 2007 के मामले को लेकर राजेंद्र कुमार की आड़ में ये छापा मारा गया, उस मामले में कायदे से शिक्षा विभाग में भी रेड पड़ना चाहिए था क्योंकि राजेंद्र कुमार पर ये मामला शिक्षा विभाग का है. 

2007 ठेको की फाइलें कहां है ? ’

केजरीवाल ने ये भी कहा कि 2007 में दिए गए ठेको की फाइलें गायब हैं. किसी को नहीं पता कि वो फाइलें कहा हैं. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि सीबीआई की मंशा पुराने ठेकों की जांच की नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार के बहाने मुझे फंसाने की है.

उन्होंने कहा कि अगर राजेंद्र कुमार के खिलाफ सबूत थे तो मुझे क्यों नहीं बताया गया क्योंकि मैंने तो भ्रष्टाचार के आरोप में अपने एक मंत्री और एक अफसर को खुद हटाकर उनके मामले सीबीआई को सौंप दिए.

CM ऑफिस सील करने पर बोले केजरीवालमोदी कायर हैं

केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने सिर्फ मेरे दफ्तर पर छापेमारी क्यों की. जिन मामलों के नाम पर छापे मारे गए वो पूर्व सीएम शीला दीक्षित के समय के हैं और उसमें कई विभाग के मामले हैं. केजरीवाल ने सवाला किया कि शिक्षा विभाग या दूसरे विभाग पर रेड क्यों नहीं मारा गया. 

सचिव राजेंद्र कुमार पर केस दर्ज, कई और जगह पर मारे गए छापे

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि केजरीवाल किसी से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है और उनके बेटे के खिलाफ सबूत मिले तो उसे भी जेल भिजवा देंगे.

Tags

Advertisement