Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा,अंतिम संस्कार के दौरान आग झुलसे 11 लोग

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा,अंतिम संस्कार के दौरान आग झुलसे 11 लोग

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां अंतिम संस्कार के दौरान आग की चपेट में आने से 11 लोग जुलस गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वही इस बात की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस […]

Advertisement
  • May 1, 2022 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां अंतिम संस्कार के दौरान आग की चपेट में आने से 11 लोग जुलस गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वही इस बात की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

हादसे में झुलसे लोग

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि इस हादसे में झुलसे लोगों को फौरन सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और प्रतक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए गए है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से इस हादसे में झुलस गए है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी. ख़बरों के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि हादसे में झुलसे सभी लोग दीपक कांबले के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि कांबले के बेटे के अनुसार श्मशान में परिवार के सदस्यों सहित करीब 80 लोग मौजूद थे. दीपक कांबले की आत्महत्या से मौत हो गई थी. जिसके बाद शोकाकुल परिजन पुणे के ताडीवाला रोड स्थित घाट पर ले गए थे.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement