जम्मू-कश्मीर में 78 दिन में 11 हमले,19 की गई जान, देश मांग रहा जवाब!

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। धारी गोटे उरारबागी के जंगलों में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सर्चिंग के दौरान ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सोमवार देर रात हुई गोलीबारी […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में 78 दिन में 11 हमले,19 की गई जान, देश मांग रहा जवाब!

Pooja Thakur

  • July 16, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। धारी गोटे उरारबागी के जंगलों में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सर्चिंग के दौरान ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में सेना के 5 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। पिछले 78 दिनों में जम्मू कश्मीर ने यह 11वां आतंकी हमला है। इस हमले में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है।

78 दिन में 11 आतंकी हमले-

15 जुलाई: डोडा के धारी गोटे उरारबागी में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद।

9 जुलाई: डोडा के गढ़ी भगवा इलाके में सेना और आंतकियों के बीच लगातार फायरिंग हुई। इलाके में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की खबर थी।

8 जुलाई: कठुआ में आतंकियों द्वारा सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला। 5 जवान शहीद और 5 घायल है।

7 जुलाई: राजौरी के मंत्राकोट में आर्मी कैंप के पास आतंकी हमला। हमले को नाकाम करने में 1 जवान घायल हुआ था।

26 जून: डोडा के गंडोह में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद शुरू हुए एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हुआ था।

12 जून: डोडा के गंडोह में सर्च टीम पर आतंकी ने हमला कर दिया था। इसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ था।

11 जून: डोडा के ही चत्तरगाला चेक पॉइंट पर आतंकी हमले में 1 SPO और 5 सैनिक घायल हुए थे।

11 जून: कठुआ के हीरानगर के सैदा सोहल गांव में सेना ने 2 आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों के हमले में एक CRPF कॉन्स्टेबल की जान चली गई थी।

9 जून: रियासी में शिव खोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं के बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। हमले में ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में गिर गई। हमले में बच्चें समेत 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

4 मई: पुंछ के शाहसितार में एयरफोर्स जवानों के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। हमले में एयरफोर्स अफसर विक्की पहाड़े शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए थे।

28 अप्रैल: उधमपुर के एक गांव में आतंकियों के गोलीबारी में विलेज डिफेंस गार्ड की मौत हो गई थी।

 

डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद, आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

Advertisement