शकूरबस्ती इलाके में झुग्गियों को हटाए जाने पर राजनीति गरमा गई है. संसद परिसर में आप और टीएमसी के सांसद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आप और कांग्रेस आपस में भिड़ गई हैं.
नई दिल्ली. शकूरबस्ती इलाके में झुग्गियों को हटाए जाने पर राजनीति गरमा गई है. संसद परिसर में आप और टीएमसी के सांसद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आप और कांग्रेस आपस में भिड़ गई हैं.
‘आप’ आज संसद में उठाएगी शकूरबस्ती का मामला, TMC भी साथ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आप दिल्ली में सरकार में है तो उनके नेता प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ? राहुल गांधी के इस बयान के बाद आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल को बच्चा बताया है.
शकूर बस्ती: मौत से रेलवे ने पल्ला झाड़ा, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं. उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं.
राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेल्वे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2015