Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • निर्भया कांड: नहीं रिहा होगा नाबालिग आरोपी, सजा बढ़ेगी !

निर्भया कांड: नहीं रिहा होगा नाबालिग आरोपी, सजा बढ़ेगी !

निर्भया रेप कांड के नाबालिग आरोपी की 15-16 दिसंबर को होने वाली रिहाई टल सकती है. सूत्रों के मुताबिक हाई कोर्ट फैसले को लेकर आरोपी की सजा और दो साल बढ़ा सकती है.

Advertisement
  • December 13, 2015 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. निर्भया रेप कांड के नाबालिग आरोपी की 15-16 दिसंबर को होने वाली रिहाई टल सकती है. सूत्रों के मुताबिक हाई कोर्ट फैसले को लेकर आरोपी की सजा और दो साल बढ़ा सकती है. 
 
हाई कोर्ट यह फैसला सोमवार को दे सकता है. बताया जा रहा है कि जुवेनाइल एक्ट की धारा 6 के तहत सजा बढ़ाई जा सकती है. बता दें कि धारा 6 के मुताबिक नाबालिग दोषी की निगरानी को दो साल बढ़ाए जाने का प्रावधान है.
 
निर्भया के माता-पिता ने की अपील
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट से अपील की है कि आरोपी को रिहा न किया जाए. कई सामाजिक संगठन भी उसकी रिहाई का विरोध कर रहे है. निर्भया की मां का कहना है कि अगर कोर्ट रिहा करने या न करने पर सोच रहा है तो उम्मीद है कि जीत हमारी ही होगी.
 
बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ 6 आरोपियों ने जघन्य अपराध किया था जिसके बाद देशभर में इस घटना का विरोध हुआ.

Tags

Advertisement