Advertisement

VIDEO: वाराणसी में शिंजो आबे और मोदी का भव्य स्वागत

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत के लिए ढोल, और शहनाई बजाई गई. शिंजो आबे के बनारस दौरे को देखते हुए हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत भी दे दी है.

Advertisement
  • December 12, 2015 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाराणसी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत के लिए ढोल, और शहनाई बजाई गई. शिंजो आबे के बनारस दौरे को देखते हुए हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत भी दे दी है. 
 
बता दें पीएम मोदी की पिछली जापान यात्रा में आबे मोदी के साथ क्योटो शहर गए थे. बनारस दौरे से पहले पीएम मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात के दौरान बुलेट ट्रेन योजना समेत कई अहम समझौतों पर दस्तखत हुई.
 
बता दें कि जापान के पीएम का यह दौरा दोनो देशों के बीच होने वाली सालाना शिखर बैठक के तहत हो रहा है. पिछली शिखर बैठक टोक्यो में हुई थी, जिसमें दोनो देशों ने आपसी सामरिक साझेदारी के रिश्तों को विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के रिश्तों में बदलने का फैसला किया था. भारत-जापान के बीच यह 9वीं वार्षिक शिखर बैठक है.
 

Tags

Advertisement